Realme 8 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में अब कम ही समय बचा है। रियलमी का यह स्मार्टफोन थाइलैंड में 21 अप्रैल को लॉन्च होना है। रियलमी जल्द ही भारत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर इसका इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया है। हालांकि फिलहाल रियलमी 8 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्चिंग की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेंशन सामने नहीं आई है। Realme 8 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग से पहले यह स्मार्टफोन Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। गूगल प्ले कंसोल पर इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice ने रिपोर्ट किया है। इस लिस्टिंग के जरिए कुछ स्पेसिपिकेशन्स सामने आई हैं।
Realme 8 5G : Google Play Console लिस्टिंगRealme 8 5G स्मार्टफोन की Google Play Console लिस्टिंग के मुताबिक यह अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek MT6882 चिपसेट यानी MediaTek Dimensity 800 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसकेस साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई पर रन करेगा।
रियलमी का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी 8 5G स्मार्टफोन को इससे पहले Geekbench की लिस्टिंग में MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ स्पॉट किया गया था। Realme 8 5G स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही है कि Realme 8 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Realme V13 5G का रिब्रांड हो सकता है।
Realme 8 5G के टीजर में दिखी झलकRealme 8 5G स्मार्टफोन के टीजर में इस स्मार्टफोन का डिजाइन की झलक दिखी है। इसके साथ ही रियलमी के इस स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट्स भी सामने आए हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक में पेश किया जा सकता है। रियलमी का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन 8.5mm मोटा और 185 ग्राम भारी हो सकता है। डिजाइन की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48MP का हो सकता है।
Realme V13 5G स्पेसिफिकेशन्सRealme V13 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन FHD+, रिफ्रेस रेट 90Hz, टच सैंपिंग रेट 180Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स की है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है।
Realme V13 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 48MP मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल-SIM, डुअल-5G, डुअल-बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.1, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड कैमरा सेंसर दिया गया है।